राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ मुक्तिमोर्चा के उपाध्यक्ष मेघदास वैष्णव ने बताया है कि संत रविदास वार्ड क्रमांक 20 पेंड्री ग्रामीण परिवेश वाला वार्ड है जो कि ग्रामीण वार्ड के नाम से जाना जाता है और कृषि वाहुल्य के अंतर्गत आता है। कृषि कार्य से ही विभिन्न त्योहार, छत्तीसगढ़ी त्योहार को कृषकगण मानते आ रहे हैं। वर्तमान में वार्ड के मतदाता 2000 से अधिक संख्या है। परिसीमन के आधार पर रविदास वार्ड क्रमांक 20 पेंड्री को 4098 जनसंख्या बनाकर बडा वार्ड का दर्जा दिया जा रहा है जिससे वार्ड विकास, साफ सफाई, बिजली, पानी, स्वास्थ्य के रखरखाव सही तरीके से नहीं हो पाएगा तथा जनता को मुलभूत सुविदाओं को लाभ नहीं मिल पाएगा। पिछले चुनाव में परिसीमन में वार्ड क्रमांक 21 को मेडिकल वार्ड के नाम से संचालित है। वर्तमान में वार्ड 21 को विलोपित कर वार्ड क्रमांक 20 पेंड्री में शामिल करना वार्डवासियों के साथ न्याय संगत नहीं है। जबकि वार्ड क्रमांक 21 मेडिकल वार्ड में अटल आवास, पीटीएस, चन्द्रा कालोनी, मेडिकल अस्पताल को वार्ड में शामिल कर यथावत रखा जाए। जबकि परिसीमन के आधार पर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत अन्य वार्ड की संख्याएं 2000 से 3000 की मतदाता संख्या की वार्ड बनाया जा रहा है। जबकि पेंड्री वार्ड 20 के मतदाताओं की भावनाओं को नजर अंदाज किया जा रहा है। जिससे वार्डवासी असंतुष्ट हैं। बड़े वार्ड बनने से वार्ड का विकास असंभव है। जिलाधीश महोदय को पत्र के माध्यम से दावा अपत्ति कर मांग की गई।
श्री वैष्णव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन, सांसद, विधायक, महापौर एवं आयुक्त से मांग करते हैं कि वार्डवासियों की जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पेंड्री वार्ड नं. 20 को सुरक्षित एक वार्ड बनाया जाए एवं वार्ड क्रमांक 21 मेडिकल वार्ड को यथावत रखा जाए। जिससे वार्ड का विकास हो सके।