जिला उपभोक्ता आयोग में वृक्षा रोपण एक वृक्ष 10 बच्चों के समान डॉ. आनंद वर्गीस

राजनांदगाँवः
जिला उपभोक्ता आयोग राजनांदगाँव (छ.ग.) द्वारा प्रकृति बचाव अभियान के अंतर्गत आयोग परिसर में अधिवक्ताओं एवं आयोग के कर्मचारियों ने मिलकर वृक्षारोपण का कार्यकम दिनांक-16/07/2024 को आयोजित किया। अधिवक्ताओं द्वारा अपनी माँ के नाम से वृक्ष लगाये गये एवं वृक्षो की देख-भाल व बडा करने का प्रण भी किया। इस अवसर पर आयोग के सदस्य डॉ. आनंद वर्गीस एवं मनोज चौधरी अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ एवं अधिवक्तागण श्री डी. के. जैन, श्री विकास शुक्ला, श्री रूपेश दुबे, श्री ललित कश्यप, श्री कृष्ण कुमार सिंग, श्री प्रवीण मल्ल, श्री सुधांशु जोशी, श्री टी.एस.साहू. श्री मुकेश बागडे, श्री नरेन्द्र सेन, श्री परवेज अख्तर आदि उपस्थित थे।
वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है क्योंकि पेड़ पर्यावरण को ऑक्सीजन प्रदान करते है व हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाते है। जितने अधिक पेड लगायेंगे दुनिया का वर्यावरण उतना सुरक्षित होगा। एक पेड को लगाना 10 बच्चों के समान है। इस पुनित कार्य को करने से आने वाली पीढियों सुरक्षित होगी। वृक्ष प्रकृति की अनुपम देन है पृथ्वी व मनुष्य के लिये वरदान है। पेड लगाकर अपना व समाज के जीवन को खुशहाल बनाये। इस संदेश के साथ उपभोक्ता आयोग, द्वारा वृक्षारोपण परिसर में किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles