राजनांदगांव। ग्राम पंचायत भेड़ी कला में सरपंच कृष्णा साहू के नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम की अपील पर पौधारोपण का कार्य किया गया। सरपंच कृष्णा साहू ने कहा की पौधारोपण हमें जरूर करना चाहिए ताकि आने पीढ़ी को शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके उन्होंने कहा कि वृक्ष ही जीवन का आधार है।पृथ्वी पर कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करने की क्षमता इसमें होती है सरपंच कृष्णा साहू ने शासन की योजना एक पेड़ मां के नाम को सराहनीय प्रयास बताया उन्होंने आगे कहा कि वृक्ष हमारे जीवन में कितने उपयोगी और आवश्यक है। वृक्ष के बिना जीवन की कल्पना करना भी संभव नहीं है जब तक वृक्ष है तब तक हमें जीवन उपयोगी ऑक्सीजन मिलता रहेगा. पेड़ पौधे के कारण ही वातावरण शुद्ध होता है पेड़ पौधे बादलों को आकर्षित कर वर्षा करवाते हैं।इस कार्यक्रम में राजनांदगांव जनपद पंचायत हेमलता मैडम, लोकेश्वरी देवांगन, अनीता देवांगन, गुलाब दास साहू, देवेंद्र देवांगन, सुरेंद्र निषाद, मोहन देवांगन, चरण देवांगन,शिवकुमार यादव,हालूराम देवांगन, सचिव, रोजगार सहायक महिला समूह के सदस्यगण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।