राजनांदगांव। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पारीखुर्द, संकुल भर्रेगाँव में छात्र संघ का गठन, मतदान प्रक्रिया द्वारा किया गया। जिनमें बच्चों ने बतौर उम्मीदवार नामांकन पत्र भरा। अन्य बच्चों से अपने लिए वोट करने की अपील भी की।मतदान तिथि 08 जुलाई 2024 को विधिवत मतदान अधिकारियों की भूमिका निभाते हुए बच्चों ने शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराया। मतदान समाप्ति पश्चात मतपेटी की सीलिंग भी बच्चों ने की। अंगले दिन मतगणना का कार्य भी बच्चों के द्वारा ही किया गया। मतगणना पश्चात परिणामों की घोषणा की गई, जिसमें धनराज महार शाला के प्रधानमंत्री के रूप में तथा भीष्म कुमार विश्वकर्मा उपप्रधानमंत्री के रूप मे निर्वाचित हुए। इसी प्रकार अन्य सभी पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई। घोषणा पश्चात छात्र संघ के सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को गुलाल,टीका लगाकर व पद अनुरूप बैज लगाकर मुंह मीठा करवाते हुए शुभकामनाएँ दी गई। साथ ही उन्हें बेहतर कर्तव्य निर्वहन हेतु शपथ भी दिलवाया गया।इस प्रकार बच्चों ने चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए छात्र संघ का गठन किया। इसके लूिए संस्था प्रमुख एस.के.सेवता, शिक्षिका विभा सिंहमारे , सुश्री पुष्पलता देवांगन ने बच्चों को बधाई व शुभकामनाएँ दी।