पार्रीखुर्द स्कूल मे सक्रिय सदस्यों के साथ पुनर्गठित की गई शाला प्रबन्धन समिति

ज्योति वैष्णव अध्यक्ष, हेमपुष्पा विश्वकर्मा उपाध्यक्ष बनी 

राजनांदगांव। 8 जुलाई 2024 को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पार्रीखुर्द , संकुल भर्रेगांव में शाला के बेहतर संचालन व प्रबन्धन के उद्देश्य से शासन के आदेशानुसार किया गया। जिन पालको के बच्चे शाला से उत्तीर्ण होकर स्थानांतरित हो चुके हैं, उनके स्थान पर नए बच्चों के पालकों को समिति से जोड़ा गया। समिति गठन हेतु सभी पालकों को आमंत्रित किया गया था। सभी पालकों ने आपसी विचार-विमर्श पश्चात सक्रिय भागीदारी हेतू सदस्यों का चयन किया।चयनित सदस्यों ने अध्यक्ष के रूप में श्रीमती ज्योति वैष्णव तथा उपाध्यक्ष के रूप में श्रीमती हेमपुष्पा विश्वकर्मा जी को सर्वसहमति से चुनी गईं।ग्राम के सेवानिवृत्ति शिक्षक परसराम चन्द्राकर शिक्षाविद का पदभार सौंपा गया। पंचप्रतिनिधि के रूप मे सुनीता साहू का चयन किया गया।अन्य सदस्यों मे रोशनी निषाद, पुष्पा साहू,ललिता साहू, सुनीता साहू, रागिनी साहू, केवरा यादव, कुलेश्वर प्रसाद साहू, हेमलता यादव, ममता महार व पदमा नेताम सम्मिलित रहीं। शाला के संस्था प्रमुख एस. के. सेवता जी की भूमिका सचिव के रूप में तथा शिक्षिका विभा सिंह‌मारे कोषाध्यक्ष के रूप में बनी। इस प्रकार 16 सदस्यीय शाला प्रबन्धन समिति ने शाला की प्रगति के लिए निरन्तर प्रयासरत रहने का संकल्प लिया।’ “चयनित सभी सदस्यों की गुलाल टीका लगाकर व बैच लगाकर सम्मानित किया गया । साथ ही साथ शिक्षाविद श्री चन्द्राकर जी के पुत्र के जन्मदिन के शुभ अवसर पर सभी सदस्यों, स्टाफ व बच्चों का मुंह मीठा करवाया गया। एस एम सी पुनर्गठन मे शाला की शिक्षिका पुष्पलता देवांगन की भी उपस्थिति रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles