।।स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई।।
जनपद पंचायत राजनांदगांव की सीईओ सुश्री तनुजा मांझी, एडीओ मनीष सर, सरपंच ग्राम पंचायत श्रीमती हेमपुष्पा देवांगन बोरी, जनपद सदस्य श्रीमती ललिता टार्जन, है वरिष्ठ भाजपा नेता लालाराम जी देवांगन, रतन देवांगन ,प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बोरी श्रीमती अनीता सहारे, संकुल समन्वयक श्री चंद्रशेखर भरने, पंच गण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन की उपस्थिति में आज बोरी गांव एवं विद्यालय सेस्वच्छ भारत मिशन के तहतस्वच्छता कार्यक्रम एवं स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर शिक्षक -शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति सराहनीय रहा। इस अवसर पर सुश्री तनुजा मांझी मैडम सीईओ के द्वारा विद्यालय परिसर के सामने वृक्षारोपण कार्यक्रम की गई एवं प्राचार्य श्रीमती अनीता सहारे जी द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई गई।