नगर इकाई कोसरिया यादव समाज राजनांदगांव के समस्त स्वाजाति बंधुओं गौटियागणों एवं महिला मंडल एवं युवा मंडल एवं कार्यकर्ता गणों वार्ड प्रमुखों एवं नगर इकाई कोसरिया यादव समाज, राजनांदगांव के पदाधिकारी गणों को सूचित किया जाता है, कि ७ जुलाई दिन रविवार को प्रात: ११ बजे से आगामी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व को धूम-धाम से मनाने के लिये विशेष सामाजिक बैठक का आयोजन स्टेट हाई स्कूल मैदान मंच पर किया गया है जिसमें आपकी उपस्थिति अनिवार्य है इस बैठक में कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा तैयार की जायेगी अत: आप सब अपनी उपस्थिति प्रदान कर कृष्ण जन्माष्टमी को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें
।