डोंगरगांव।अंबागढ़ चौकी में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव के आयोजन में खुज्जी विधायक भोला राम साहू शामिल हुए। जहां उन्होंने पहली छठवीं और नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया।
शाला प्रवेश उत्सव के दौरान बच्चों को पाठ्य पुस्तक और स्कूल ड्रेस का वितरण भी किया गया, इस दौरान विधायक भोला राम साहू ने सभी विद्यार्थियों और नवप्रवेशी बच्चों को शाला प्रवेशोत्सव पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और बच्चों को अपने उचित मार्गदर्शन से संस्कारवान बनाने वाले सभी शिक्षकों का भी अभिनंदन किए।
इस अवसर पर स्कूल में बच्चों को न्योता भोज भी कराया गया, विधायक भोलाराम साहू ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत अंग्रेजी माध्यम और हिन्दी माध्यम स्कूल शुरू किए गए हैं। इन विद्यालयों की लोकप्रियता निजी स्कूलों से
भी कहीं बेहतर है। हमारी सरकार ने बच्चों को अंग्रेजी भाषा सीखाने पर विशेष ध्यान दिया है, ताकि वे वैश्विक प्रतिस्पर्धा में पूरे आत्मविश्वास के साथ खड़े हो सके। आगे बढ़ने की उम्मीद के साथ अपने सपनों को साथ लिए मेहनत कर रहे, इन बच्चों से उम्मीदें सभी को होती हैं। सरकार और अभिभावकों की एक बड़ी जिम्मेदारी होती है कि इन बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने के साथ ही उनका व्यक्तित्व विकास भी हो। विधायक श्री साहू ने आगे कहा कि शिक्षा को कोई छीन नहीं सकता, शिक्षा खुद का पूंजी होता है और अच्छी पढ़ाई लिखाई कर गाँव, समाज का और अपने क्षेत्र, प्रदेश का नाम रोशन करें।शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम, उदे राम साहू, बेनी प्रसाद साहू, विकास लाउत्रे, नरेश यादव, बी ईओ,प्राचार्य, प्रधान पाठक, संकुल समन्वयक एवं शिक्षक, शिक्षिकाए, पालकगण एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।