पुरी की तर्ज पर षहर मे रथ यात्रा
आगामी 07 जुलाई को महाप्रभु जगन्नाथ का रथयात्रा का भव्य आयोजन श्री जगन्नाथ समिति प्रभातनगर लालबाग द्वारा पराम्परागत रूप से प्रतिवर्श की भांति मनाया जा रहा है। इस बार रथयात्रा उडिसा पुरी की तर्ज पर पराम्परिक रूप से उड़िया मां मैलोडी नृत्य आकर्शण का केन्द्र रहेगा। 07 जुलाई दिन रविवार को सुबह 8.00 बजे कार्यक्रम हवन पूजन के साथ आरंभ होगा एवं दोपहर 12.00 से भगवान जगन्नाथ जी की आरती तथा पारम्परिक रिति-रिवाज के साथ प्रभातनगर लालबाग स्थित मंदिर से रथयात्रा निकलेगी जोकि षहर के गुरूद्वारा चैक से समस्त संस्कारधानी धर्मपे्रमी जनों के साथ नगर भ्रमण पर भगवान जगन्नाथ आम जनता (श्रद्धालू) को दर्षन एवं आषीर्वाद देने के लिए निकलेंगे। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए समिति के अध्यक्ष सतीष सोनी, उपाध्यक्ष रोषन पत्रे, सचिव विकास सागर, कोशाध्यक्ष आकेष पंाडिया, मीडिया प्रभारी सुधीर पांडिया, लेखापात्र हरीष सोनवानी, सलाहकार धनेष बघेल, संरक्षक नितेष नायक, गोलू नायक, संदीप सोनी, लक्ष्मण भारती, सुनील सोनी एवं अन्य सेवकगण दिन रात जुटे हुए है। विषेश कर महिला सेवाधारियों द्वारा श्रद्धापूर्वक कार्य सेवा मे लगे हुए है। इस कार्यक्रम मे विषेश रूप से श्री षनिदेव धाम परिवार, श्री बागेष्वर धाम, पूज्य राजपूत समाज, पूज्य पेटी ग्रुप, पूज्य सिंधी समाज, पूज्य सिख समाज, पूज्य यादव समाज, पूज्य साहू समाज, पूज्य कसोन्धन वैष्य समाज, समस्त सनातनी परिवार तथा सर्वसमाज द्वारा सहयोग प्राप्त हो रहा है। आयोजन समिति द्वारा निवेदन किया जाता है, कि, समस्त धर्मप्रेमी बंधु इस यात्रा मे षामिल होकर भगवान जगन्नाथ का आषीर्वाद प्राप्त कर पूण्य लाभ लेवे। यह जानकारी राकेष ठाकुर अधिवक्ता द्वारा दी गई।