शिक्षा अधिकारी छुईखदान की उपस्थिति में विकासखंड छुईखदान के समस्त संकुल समन्वयकों का समीक्षा बैठक

समीक्षा बैठक सम्पन्न

,

छुईखदान—माननीय श्री चंदकान्त वर्मा कलेक्टर महोदय जिला खैरागढ़-छुईखदान. गंडई के मार्गदर्शन, श्री लालजी द्विवेदी जिला शिक्षा अधिकारी केसीजी के निर्देशानुसार श्री रमेंद्र कुमार डड़सेना विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान एवं जी. सुधाकर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान की उपस्थिति में विकासखंड छुईखदान के समस्त संकुल समन्वयकों का समीक्षा बैठक लिया गया।

श्री डड़सेना बी ई ओ छुईखदान द्वारा मुख्यमंत्री नवा जतन अंर्तगत भवन मरम्मत की पूर्ण अपूर्ण की अद्यतन स्थिति के बारे में चर्चा किया। कुछ दिन पूर्व माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ द्वारा शिक्षा विभाग की उच्च अधिकारियों का समीक्षा बैठक लिया गया। और स्पष्ट रूप से कहा शिक्षा विभाग के मुख्यमंत्री नवा जतन अंर्तगत मरम्मत भवनों का निर्माण कार्य समयावधि में पूर्ण करावें।

समीक्षा बैठक में आगे श्री जी सुधाकर एबीईओ छुईखदान द्वारा चर्चा किया गया कि अतिरिक्त शाला भवन पूर्ण अपूर्ण की जानकारी सभी समन्वयकों से चाहा गया। संकुल समन्वयक अपने अपने संकुल अन्तर्गत स्वीकृत अतिरिक्त शाला भवन अपूर्ण जानकारी बताया । श्री जी सुधाकर एबीईओ ने अतिरिक्त शाला भवन निर्माण के लिये संबधित एजेंसी से सम्पर्क कर पूर्ण कराने का सभी संकुल समन्वयकों को निर्देश दिया गया।

साथ ही श्री सुधाकर एबीईओ छुईखदान द्वारा अन्य बिन्दुओ जैसे युडाइस में ड्रॉप बॉक्स में विद्यार्थियों का प्रोग्रेसिव कराना, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश,प्राप्ति एवं वितरण की जानकारी, शिक्षक डायरी सभी शिक्षकों से संधारित कराना,सभी शिक्षक अपने शाला में नियमित समय पर उपस्थित होने,देरी से आने वाले शिक्षकों को जानकारी कार्यालय को उपलब्ध सभी संकुल समन्वयक देना सुनिश्चित करे। साथ ही सभी शिक्षक अपने शाला में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देवें ताकि बच्चों में न्यूनतम अधिगम अन्य गतिविधियों से विकास हो।

समीक्षा बैठक में श्री जी आर टंडन नोडल अधिकारी उल्लास नवभारत कार्यक्रम छुईखदान द्वारा उल्ल्लास नवभारत कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दिया गया। श्री टंडन नोडल अधिकारी ने सभी संकुल समन्वयकों चर्चा किया कि माह सितम्बर 2024 महा परीक्षा अभियान में शत प्रतिशत असाक्षरों को परीक्षा में बैठाना है। और विकासखंड छुईखदान को असाक्षर मुक्त बनाना है।

इस कार्यक्रम की सफल क्रियान्वयन तभी सम्भव है कि हम सभी महती जिम्मेदारी है कि असाक्षरों एवम स्वयमसेवी शिक्षकों का सर्वे कार्य पूर्ण कर उल्ल्लास पोर्टल में एंट्री करना है।

विकास खंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान द्वारा समीक्षा बैठक में 31 संकुल समन्वयक उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक की जानकारी श्री जी आर टंडन संकुल समन्वयक संकुल केंद्र घिरघोली द्वारा दिया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles