निशुल्क कुंडली विश्लेषण शिविर
बाल रत्न मंच सेवा समिति के उपाध्यक्ष संदेश जैन एवं सचिव सौरभ खंडेलवाल ने बताया की संस्कारधानी राजनंदगांव शहर में पहली बार दो दिवसीय निशुल्क कुंडली विश्लेषण शिविर बाल रत्न मंच सेवा समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है संयोजक राहुल अग्रवाल आयोजन अध्यक्ष मयंक कृष्णा शर्मा के नेतृत्व में दो दिवसीय महालक्ष्मी अर्चन कुंडली विश्लेषण शिविर भगवान विश्वनाथ की कृपा एवं सिद्धि प्राप्त प्रख्यात ज्योतिषाचार्य परम पूज्य गुरुदेव पंडित विनोद कुमार दुबे जी जबलपुर वालों का आयोजन 6 एवं 7 जुलाई 2024 प्रातः 10:00 से स्थान अग्रसेन भवन भरका पारा राजनंदगांव में बाल रत्न मंच सेवा समिति द्वारा आयोजित है। आयोजन में हिमाचल प्रदेश , उत्तराखंड उड़ीसा ,महाराष्ट्र , पश्चिम बंगाल ,उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों के भक्त भी सम्मिलित होंगे । प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद दुबे जी द्वारा ग्रहों की दशा एवं जीवन के उतार-चढ़ाव पर विभिन्न उपाय एवं सुझाव उपस्थित जनों को प्रदान किए जाएंगे जिससे हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान होगा आयोजन हेतु पूर्व पंजीयन आवश्यक होगा निशुल्क पंजीयन हेतु संपर्क राहुल अग्रवाल 8349488000, मयंक शर्मा 9827153440 , सौरभ खंडेलवाल 9039790805 , रितेश यादव 9300830072 , संदेश जैन 9407612000 में संपर्क करें । पूर्व पंजीयन करना आवश्यक होगा उपरोक्त जानकारी आयोजन समिति के उपाध्यक्ष रितेश यादव एवं सचिव खंडेलवाल ने दी ।