सनातन धर्म सेवा परिवार एवं पर्यावरण संरक्षण द्वारा
पर्यावरण प्रहरी बनने का लिया सामूहिक
संकल्प
सनातन धर्म सेवा परिवार प्रदेश अध्यक्ष मौसमी शर्मा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु जन-जन में जागृति व प्रकृति प्रेम , पर्यावरण प्रहरी बनकर पर्यावरण को बचाना है राजनांदगांव संस्कारधानी की सनातन धर्म सेवा परिवार एवं पर्यावरण संरक्षण महिला इकाई द्वारा ग्राम मोखला में स्कूली बच्चों एवं ग्राम वासियों के संयुक्त सहयोग से वृहद वृक्षारोपण अभियान में वृक्ष लगाए गए इस अवसर पर सनातन धर्म सेवा परिवार की प्रदेश अध्यक्ष मौसमी शर्मा, ममता शर्मा मीना पांडे अर्चना अग्रवाल मंजू लता जोशी , दीपा गुरु एवं एवं स्कूली बच्चे ग्रामवासी बहने एवं भाई सभी उपस्थित जनों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधों का संरक्षण कर वृक्ष बनाने का संकल्प लिया धरती को स्वर्ग बनाना है हरियाली से धरती का श्रृंगार करना है प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाने का संकल्प लेना चाहिए लिए राष्ट्र के संरक्षण में संकल्प पर्यावरण संरक्षण का बने पर्यावरण प्रहरी ।