– सतत वृक्षारोपण कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा
मोहला 3 जुलाई 2024। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के मार्गदर्शन व निर्देशन में जिले में बृहद पैमाने प्र पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को बढ़ावा देने की दिशा में जिला स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन 5 जुलाई को किया जायेगा। जिला प्रशासन के तत्वधान में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में जिला मुख्यालय मोहला, विकासखंड मुख्यालय मानपुर, नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी सहित समस्त ग्राम पंचायतों के साथ ही सभी शासकीय कार्यालयों में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन नें जिले के सभी नागरिकों, समाजसेवी संस्थाओं, महिला स्व-सहायता समूहों, व्यापारी संगठनों, सामाजिक संगठनों से पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन की दिशा में अपनी सहभागिता देते हुए पौधारोपण करने की अपील किया है। सतत वृक्षारोपण कार्यक्रम वर्षाकालीन के दौरान जारी रहेगा।