साल्हेवारा– दिनांक 01/07/2024 दिन सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी खैरागढ़-छुईखदान- गंडई, श्री लाल जी द्विवेदी एवम विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री आर के डड़सेना जी के द्वारा जिले के सूदूर वनांचल क्षेत्रों शैक्षिक संकुल कुम्हारवाड़ा – बकरकट्टा का अवलोकन – निरीक्षण किया तथा शैक्षिक संकुल समन्वयकों की बैठक भी आयोजित की गई। अवलोकन निरीक्षण के दौरान राज्य शासन द्वारा शालाओं में संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे मध्यान्ह भोजन योजना, गणवेश – पाठ्यपुस्तक वितरण आदि की समीक्षा की गई। तत्पश्चात संकुलवार समस्त शालाओं में छात्र दर्ज संख्या तथा शिक्षकों की संख्या के अनुपात पर जानकारी की ली गई। जिससे शिक्षकों के कमी की समस्या दूर की जा सके। साथ ही साथ विभिन्न शालाओं में चल रहे निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षकगणों को बेहतर व गुणवत्ता पूर्ण कार्य हेतु प्रोत्साहित किया। बैठक में संकुल समन्वयक गातापार, छुईखदान -4, बकरकट्टा, कुम्हरवाड़ा, कोपरो, रामपूर, साल्हेवारा,नचनिया, आमगांव,सरईपतेरा शामिल हुए।