छुरिया। ग्राम मोरकुटुम्ब मे तहसीलदार विजय कोठारी, बी ओ प्रशांत कुमार,राम साहू पालकों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ, बता दे कि बीते दिनों में पालको एवं ग्रामीणों ने शिक्षक एवं शाला भवन की कमी को लेकर तीन दिन का अल्टीमेटम तहसीलदार छुरिया को सौपा गया था। जिसका निराकरण करने के लिए आज पालकों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक लेकर समस्या का निराकरण किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि नए भवन बनने तक ग्राम के गोंडवाना भवन में स्कूल संचालित होगा और दो पाली में शाला संचालित हो रही थी लेकिन अब एक पाली में सुबह 10 बजे से 4 बजे तक संचालित होगा और नए भवन की स्वीकृति हो चुकी है उसका निर्माण कार्य प्रारंभ की जाएगी सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई और बैठक मे लिए गए निर्णय का सर्वसम्मति से स्वागत किया। बैठक में मुख्य रूप से छुरिया तहसीलदार विजय कोठरी, बी ओ प्रशांत कुमार, राम साहू, ज्ञान सिंह शोरी, मयाराम साहू,परसु मांडवी, सुरेश शोरी, डिलेश्वर पड़ोती, गजेंद्र शोरी,चैन सिंह शोरी,जंगलु मांडवी, प्रेम मांडवी, सुंदर मांडवी, जैन लाल साहू,बलवंत शोरी,रूपचंद उइके भग्गू साहू सहित बड़ी संख्या में पालक एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे
।