रेवाडीह वार्ड पार्षद गामेंद्र नेताम जी ने बताया हैं।कि अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है। कि कई पीढ़ी पश्चात ,वर्षो बाद , समस्त रेवाडीह वार्डवासियों के तत्वावधान में रेवाडीह वार्ड क्र.22 का विवाह पूर्ण विधि विधान के साथ कल ,वार्ड के मां शीतला मंदिर प्रांगण में शुभ मुहूर्त में माह जून तारीख 29,दिन शनिवार-आषाढ़ कृष्ण पक्ष 8, शीतलाष्टमी के पावन पर्व पर होने जा रहा है। अतः सभी वार्डवासियों से वार्ड पार्षद जी ने विशेष अपील की हैं। कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर उक्त ऐतिहासिक विवाह कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति प्रदान करेंगे।
वार्ड पार्षद नेताम जी ने कहा कि वार्ड में इस वार्ड के इस विवाह आयोजन में हर्षोल्लास का माहौल हैं। इस कार्यक्रम के साथ ही श्री बूढ़ादेव मंदिर प्रांगण में भव्य विशाल भोज भंडारा की भी व्यवस्था रखी गई हैं