मंगल भवन छुईखदान में हुआ नवीन न्याय संहिता पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम।

छुईखदान:- मंगल भवन छुईखदान में नवीन न्याय संहिता पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। मंगल भवन छुईखदान में 28 जून दिन शुक्रवार को माननीय न्यायाधीश महोदय श्री ईशान व्यास, एडीपीओ श्री सुनील राठौर, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री रज्जू महोबिया, सीएमओ श्री कमल नारायण जंघेल, नगर पंचायत अध्यक्ष पार्तिका महोबिया, थाना प्रभारी छुईखदान श्री शिव शंकर गेंदले , बीएमओ डॉक्टर मनीष बघेल, पी.एल.व्ही. श्री सनील कुमार, एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। माननीय न्यायाधीश ईशान व्यास ने उपस्थित लोगों को बताया कि देश के नागरिकों तथा समाज का समाज का जीवन व्यवस्थित व अनुशासित रूप से चल सके तथा देश का शासन विधि सम्मत तरीके से आगे बढ़ सके इसीलिए कानून में समय-समय पर संशोधन किया जाता है। नवीन न्याय संहिता आम जनमानस के सुलभ न्याय के लिए बनाई गई है।

एडीपीओ सुनील कुमार राठौर ने भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए नवीन विधि सम्मत बातों से विधि के नियमों की जानकारी उपस्थित लोगों को दिया। थाना प्रभारी छुईखदान श्री शंकर गेंदले ने बताया की नवीन नया संहिता से आमजन को बहुत सारी सुविधा कराई गई है जिसमें नागरिकों को पहले थाने में आकर फिर करवाना पड़ता था लेकिन अब 1 जुलाई 2024 से फोन के माध्यम से भी फिर करवा सकते हैं फिर करने के पश्चात व्यक्ति को तीन दिवस के भीतर थाने में आकर यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि उनके द्वारा या फिर फोन के माध्यम से करवाई गई है यदि तीन दिवस के भीतर व्यक्ति पुलिस थाना नहीं आते हैं तो उसके द्वारा फोन के माध्यम से कराई गई फिर स्वत निरस्त हो जाएगी । पी. एल. व्ही श्री सनील कुमार द्वारा बताया गया कि देश में संचालित पुरानी दंड संहिता दंड विधान पर बल देती हैं जबकि नवीन न्याय संहिता न्यायपूर्ण समाज व्यवस्था पर बल देती है। उक्त कार्यक्रम में आसपास से सरपंच सचिव कोटवार पंचगण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व मितानिन उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles