राजनांदगांव, 28 जून 2024 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के षहर स्थित क्षेत्रीय प्रषासनिक भवन में राजनांदगांव वृत्त के अधीक्षण अभियंता श्री सतीश कुमार शर्मा के रिटायरमेन्ट पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर भावपूर्ण विदाई दी गई। अधीक्षण अभियंता श्री शर्मा ने मध्यप्रदेश विद्युत मंडल, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल एवं सीएसपीडीसीएल में लगभग 40 वर्शो तक अपनी सेवाएं दी तथा राजनांदगांव जिलें में अनेक विद्युत विकास कार्यो के सफल क्रियान्वयन में महती भूमिका निभाई। उन्हें राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री टी. के. मेश्राम द्वारा स्मृति चिन्ह, उपहार एवं प्रमाण पत्र देकर भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता श्री टी. के. मेश्राम ने कहा कि विद्युत कंपनी के सेवाकाल में सेवानिवृत्त होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। कंपनी के सेवाकाल में श्री शर्मा समय के पाबंद, कर्तव्यनिष्ठा व उत्कृष्ट कार्यशैली के अधिकारी रहे और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी से किया। इस विदाई समारोह में श्री एस.के. शर्मा ने अपने सेवाकाल का विवरण देते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सहयोग के लिए आभार जताया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने अधीक्षण अभियंता श्री सतीश कुमार शर्मा के प्रति अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया तथा उनके बेहतर स्वास्थ्य एवं भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता श्री के.सी. खोटे, कार्यपालन अभियंता श्री बीरबल उइके, श्री ए.डी. टंडन, श्री एन.के. साहू, सुश्री गीता ठाकुर, श्री पी.सी साहू, श्री आर. के. गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित
हुए।