शाला प्रवेश उत्सव के दिन बी ई ओ ने किया आकस्मिक निरीक्षण

छुईखदान _जिला केसीजी के कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा और जिला शिक्षा अधिकारी लाल जी द्विवेदी सर जी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ सरकार के मंशानुरूप 26 जून 2024 से प्रदेश की सभी शासकीय और निजी शालाओं को भीषण गर्मी के बाद खोला गया ।खैरागढ़ छुई खदान गंडई जिले में पहले दिन से ही सुपर विजन पार्टी तैयार करते हुए रोड मैप बना दिया गया की कौन अधिकारी कहां पर जाकर निरीक्षण करेंगे और शाला प्रवेश उत्सव में शामिल होते हुए स्थानीय पालकों और बच्चों के साथ वार्तालाप करेगे ।शाला प्रवेश उत्सव में शामिल होते हुए बच्चों को मिलने वाली पाठयपुस्तक,गणवेश आदि की वितरण की समीक्षा करेंगे।सरकार के मंशानूरूप न्योता भोज, शौचालय,किचन, कक्षा कक्ष,खेल मैदान आदि की साफ सफाई का निरीक्षण करेंगे।मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत मीनू का ध्यान रखना है।

          इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर के डडसेना ने शाला प्रवेश उत्सव निरीक्षण करने अचानक विभिन्न शालाओं में पहुंचे सर्व प्रथम शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घिरघोली में प्रवेश उत्सव का निरीक्षण किया।उसके बाद शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना पहुंचे और खेल मैदान में उगे हुए घास को लेकर नाराजकी जाहिर की तुरंत ही साफ सफाई का निर्देश दिए।उसके बाद शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुरई में पहुंचकर कक्षा छठवीं में बच्चों की शाला प्रवेश की जानकारी ली।पूर्व माध्यमिक शाला सीताडबरी , प्राथमिक /माध्यमिक /हाई स्कूल बुन्देली/प्राथमिक शाला भरदागोड़ का निरीक्षण किया जहां भी कुछ कमी दिखे वहां के प्रधान पाठक और स्टाप को समझाइश दी गई समय रहते सभी लोग अपनी कार्यशैली में सुधार लाए।प्रतिदिन शाला में उपस्थित रहकर पढ़ाई लिखाई में गति लाना है।पूर्व माध्यमिक शाला बुंदेली में बच्चो के साथ न्योता भोज किया आज सभी शालाओं में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया ।जनप्रतिनिधियों को भी अपने शाला के प्रत्येक गतिविधियों में आमंत्रित किया कीजिए।पालकों को शाला परिवार में शामिल करेंगे तभी शाला का बेहतरीन परिणाम आ पाएगा कहीं कोई गंभीर समस्या नजर नहीं आई हम सब को इस वर्ष मिलकर शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष कार्य करना है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles