अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आई.एस.ए. नवचेतन जनकल्याण एवं महिला उत्थान समिति द्वारा
ज़िला राजनांदगाँव, विकासखंड राजनांदगाँव ग्राम – तोरनकट्टा ग्रामवासियों एवं प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को योग प्रशिक्षक श्री दुष्यंत कुमार
के द्वारा योगाभ्यास कराया गय एवं उन्होंने योग से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान योग प्रशिक्षक के द्वारा स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं ग्रामीणों को अपनी दिनचर्या में से प्रतिदिन कम से कम 40-45 मिनट निकालकर योग एवं प्राणायाम करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान जल जीवन मिशन के उद्देश्य से परिचित कराया गया एवं पानी के बचाव, उसके संरक्षण पर विस्तार से जानकारी दी गई |
जल जनित बीमारियों से बचाव के तरीक़े,
उच्च पेयजल गुणवत्ता के बारे में ग्रामवासियो और बच्चो को समझाया गया और जल संरक्षण पर शपथ लिया गया | योगाभ्यास के दौरान PHED से जिला समन्वयक, आई.एस.ए. (श्री शैलेन्द्र कुमार ) सरपंच, सचिव, शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और प्राथमिक शाला के बच्चे उपस्थित थे।