साल्हेवारा-/ शासकीय महाविद्यालय सालेवारा की छात्रा एवं रजक समाज की बेटी कुमारी हिना रजक ने बीएससी फाइनल ईयर में 77.66 प्रतिशत अंक अर्जित करके अपने कॉलेज में टॉप की है इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य श्री वर्मा सर जी प्रभारी प्राचार्य नीतू डोंगरेजी एवं अरविंद भेड़िया की यादव सर जी एवं समस्त संस्था के गुरुजन एवं समाज के सभी पदाधिकारी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं इसी प्रकार स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल सालेवारा की छात्रा कुमारी भूमिका रजक ने भी कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय में 71% के साथ अपने ग्रुप में प्रथम रही है कुमारी भूमिका को संस्था के प्राचार्य श्री बहादुर सिंह खुसरो की एवं नरेंद्र पटले जी जी एल वर्मा जी पांच कपट सर जी एवं संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भूमिका को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दिए।
कुमारी हिना रजक एवं भूमिका रजक के पिता मोहित रजक कॉलेज के जनभागी सदस्य एवं स्कूल के पूर्व शाला प्रबंधन समिति के सदस्य हैं।
हिना शुरुआत से ही पढ़ाई एवं खेलकूद में मेधावी छात्रा रही है शासकीय हाई स्कूल साल्हेवारा में जंप रोल खेल मेंकई बार स्वर्ण पदक लेकर अपने स्कूल का नाम रोशन कर चुकी है