साल्हेवारा—विगत 8 दिनों से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम स्कूल साल्हेवारा में FLN प्रशिक्षण चला। प्रशिक्षण में कुल 10 संकुलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए। यह प्रशिक्षण दो चरणों में दिनांक 10 जून 2024 से 13 जून 2024 एवं 14 जून 2024 से 17 जून 2024 तक संचालित हुआ। डीआरजी श्री अरूण कुमार कोशे जी ने अभ्यास पुस्तिका, शिक्षक संदर्शिका एवं पाठ्य-पुस्तक ,मेरा सफर, मैंने सीख लिया, साप्ताहिक आकलन, वार्षिक आकलन, ट्रेकर भरना, नवाजतन इत्यादि विषयों को सविस्तार पूर्वक समझाया।डीआरजी श्री परमेश्वर कौशिक जी ने पुस्तकालय, जादुई पिटारा ,भाषा शिक्षण एवं गणित शिक्षण के चार ब्लॉक मॉडल पर प्रकाश डाला, साथ ही डीआरजी श्री धनीराम डड़सेना द्वारा FLN, निपुण भारत मिशन, मौखिक भाषा विकास, मौखिक गणित बातचीत पर प्रकाश डाला गया। पूरे प्रशिक्षण के दौरान सामूहिक विषयगत क्रियाकलाप/गतिविधियां करवाया गया। मास्टर ट्रेनर द्वारा रोचक एवं ज्ञानवर्धक अभिनय कर सामूहिक प्रस्तुति कराया गया। प्रथम चरण के प्रशिक्षण में श्री मुरली मनोहर वर्मा सहायक शिक्षक बांधा टोला द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया और पुरे प्रशिक्षण में इनका सहयोग सराहनी रहा।
समापन कार्यक्रम का सफल संचालन श्री दिनेश कुमार निर्मलकर शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला गोलरडीह द्वारा किया गया। अंत में सामूहिक फोटोग्राफ लिया गया। इस पूरे प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी श्री लालजी जी द्विवेदी , विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री रमेन्द्र डड़सेना, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री गिरेन्द्र कुमार सुधाकर , डाइट प्राचार्य श्री के.व्ही राव, डाइट व्याख्याता श्री विद्याकांत महोबिया , जिला FLN प्रभारी प्रिया दुबे, जिला एपीसी श्री आत्माराम साहू एवं एसआरजी श्री महेश वर्मा, श्री कौशल श्रीवास्तव, श्री भागचंद साहू सभी का आवश्यक दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर ज़ोन प्रभारी श्री परमेश्वर कौशिक द्वारा सभी शिक्षकों का आभार प्रदर्शन किया गया। यह जानकारी मिडिया प्रभारी श्री मुरली मनोहर वर्मा सहा शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला बांधाटोला द्वारा दिया गया।