राजनांदगांव के ग्राम डूमरडीह कला में फिर धड़ल्ले से मुरुम का अवैध उत्खनन शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गत माह भी यहां इसी तरह मुरुम का खनन कर परिवहन किया जा रहा था। जिसकी शिकायत करने पर खनिज विभाग ने यहां आकर जब्ती की कार्रवाई की थी और खनन बंद कराया था। परन्तु उसके बाद अब फिर मनमाना खनन कर जेसीबी द्वारा अनेकों हाईवा भरकर बेधड़क दिन रात 24 घंटे परिवहन किया जा रहा है। बिना रॉयल्टी के
इस बारे में ग्राम पंचायत डूमरडीह कला के सरपंच ने बताया कि पंचायत कि बिना अनुमति व एनओसी के मुरुम का खनन किया जा रहा है। ? उन्होंने
बताया कि मुरुम उत्खनन स्थल पर 8-10 हाईवा लगे रहते है।? जेसीबी से उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। मुरुम खनन करने वाले अपनी गाड़ियों से भरकर परिवहन कर रहे है। शासन प्रशासन आखिर कब तक मुरूम माफिया को दे रही है छूट शासन प्रशासन जवाब दे ?