राजनांदगांव संस्कारधानी के संस्कार समाज सेवा में समर्पित व्यक्तित्व सौरभ खंडेलवाल विभिन्न धार्मिक संस्थाओ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनके जन्म दिवस पर विभिन्न धार्मिक सामाजिक संस्थाओं ने बधाई दी सनातन धर्म सेवा परिवार के प्रदेश अध्यक्ष संतोष पटाक एवं गोविंद जोशी , योगेश साहू ने टीम के साथ रेलवे स्टेशन में जल सेवा करते हुए स्वयंसेवक सौरभ खंडेलवाल का जन्म दिवस केक काटकर मनाया गया पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के पर्यावरण संरक्षक धार्मिक संस्थान एनजीओ प्रमुख सौरभ खंडेलवाल ने जन्मदिवस के अवसर पर प्रकृति प्रेम का 7 संकल्प लिया पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की महिला टीम की शहर प्रमुख मौसमी शर्मा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षक प्रकृति प्रेमी सौरभ खंडेलवाल के जन्म दिवस पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि में प्राकृतिक प्रेम के 7 संकल्प लिया है पानी बचाओ , वेस्ट से ईकोब्रिक्स बनाओ, पॉलिथीन हटाओ, नदियों को शुद्ध एवं स्वच्छ रखें, अपने घर आंगन को हरा भरा रखें, औषधि युक्त पेड़ लगाए, एवं अपने शहर को स्वच्छ रखें स्वच्छता में सहभागितानिभाएं , सामूहिक संकल्प ग्रीन राजनंदगांव क्लीन राजनंदगांव सेवा में समर्पित व्यक्तित्व सौरभ खंडेलवाल को जन्म दिवस की बधाई देने मौसमी शर्मा मीना पांडे रोशनी रायचा, मधु अग्रवाल माया शर्मा ममता शर्मा प्रतिभा खंडेलवाल ममता सोनी कृष्णा सोनी, आरती शर्मा, वंदना तिवारी, अनुराधा लोहिया मंजू लता जोशी सविता जोशी ने दीर्घायु एवं उज्जवल भविष्य की बधाई