00 5 से 20 वर्ष तक के विद्यार्थी ले सकते हैं भाग
00 एनआईएस कोच देंगे तीरंदाजी का गहन प्रशिक्षण
राजनांदगांव। संस्कारधानी तीरंदाजी संघ राजनांदगांव द्वारा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, गौरव पथ राजनांदगांव स्थित तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र में ग्रीष्मकालीन तीरंदाजी प्रशिक्षण कैंप का आयोजन 04 जून से 30 जून तक किया गया है।
सीनियर एनआईएस कोच राहुल साहू ने बताया कि उक्त तीरंदाजी प्रशिक्षण कैंप सुबह 6 से 8 बजे तक आयोजित होगा। जिसमें दो आयु वर्ग में तीरंदाजी खेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम 5 से 15 वर्ष का ग्रुप एवं द्वितीय 15 से 20 वर्ष का ग्रुप रहेगा। नए खिलाडि़यों को बेसिक प्रशिक्षण एवं पुराने खिलाडि़यों को एडवांस प्रशिक्षण कैंप में दिया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण में एनआईएस कोच कुशल रजक नियमित रूप से एक-एक खिलाड़ी के परफारमेंस की जांच कर बारीकियों से प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। श्री साहू ने शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में उक्त तीरंदाजी प्रशिक्षण कैंप में भाग लेने की अपील की है।