शिक्षा सत्र 2024/2025 के पूर्व, जिला शिक्षा अधिकारी ने ली बैठक

बी ई ओ, बी आर सी, संकुल प्राचार्य और सी एस सी को दिया दिशा निर्देश

छुई खदान _जिला शिक्षा अधिकारी श्री लाल जी द्विवेदी ने विकास खंड खैरागढ़ और छुई खदान के सभी जिम्मेदार अधिकारियों की संयुक्त बैठक विज्ञान भवन खैरागढ़ में आहूत किया शिक्षा सत्र 2024/2025 के पूर्व सभी बी ई ई, बी आर सी,संकुल प्राचार्य और सी एस सी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से अवगत कराया ।किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यहां से जाने के बाद तुरंत ही सभी प्रभारी प्रधान पाठकों की आवश्यक बैठक संयुक्त रूप से आयोजित करें और यहां से जो भी दिशा निर्देश दिया जा रहा है उसका अक्षरश: पालन हो आज दिनांक 31 मई 2024 है हमारे पास मात्र 15 दिन शेष बचा हुआ है जिसमें सारी तैयारी को पूर्ण करना है बिंदुवार नीचे जो भी दिशा निर्देश उच्च कार्यलय से प्राप्त हुए हैं उसके हिसाब से आपको अपने कार्यों की समीक्षा करते हुए विशेष तैयारी करनी होगी जो भी बातें यहां पर बताई जा रही उसे लिख लीजिए।

*जिला शिक्षा अधिकारी केसीजी के द्वारा मीटिंग में दिए गए शाला पूर्व तैयारी हेतु निम्न दिशा निर्देश दिए गए…*

*1.सभी संस्था प्रमुख अपने शाला परिसर की पोताई, लिपाई और प्रिंट रिच वातावरण तैयार करते हुए शौचालय की साफ सफाई जरूर करवा लीजिए*

*2.सभी को बच्चों को शारीरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कोई भी चीज खाने से पहले और शौचालय से आने के बाद क्या_ क्या करना है विशेष दिशा निर्देश देना है*

*3.मध्यान्ह भोजन कमरे की साफ_ सफाई शाला खुलने पूर्व कराना सुनिश्चित करें। हल्दी नमक,मिर्च, धनिया आदि मसाला के डिब्बा बदलवाए।*

*4.कबाड़ मुक्त स्कूल बनाना है शाला में जो भी कबाड़ की वस्तु होंगे जिनका उपयोग नहीं हो रहा है है उसे हटा दीजिए।*

*5.विद्युत अर्थात बिजली का उपयोग बच्चों से स्विच आन ऑफ न करावे।*

*6.शाला खुलने की पूर्व जो भी तैयारी पहले से करना उसका लिस्ट बनाकर काम करें।*

*7.अनावश्यक पानी खर्च न करे।जरूरत के हिसाब से पानी का उपयोग करें।*

*8.पाठकन एवं बालकान संधारित करना है साथ ही जो आवश्यक रजिस्टर है उसकी तैयारी रखेंगे कोई भी अधिकारी आते हैं और जो भी पंजी दिखाने कहते हैं उनको बिल्कुल उपलब्ध कराएंगे।*

*9.अन्य स्कूलों से आपके स्कूल में बच्चे आते हैं तो उन बच्चों का एडमिशन के समय टीसी मंगवाना है।*

*10.हर्ष उल्लास के साथ सभी शालाओं में शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी करना है।*

*11.जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें।*

*12.शाला प्रबंधन समिति की बैठक अवश्य करावे।*

*13.वृक्षारोपण का कार्य शाला प्रवेश उत्सव में जनप्रतिनिधियों से करावे। विज्ञान क्लब यूथ क्लब के बारें जानकारी जरूर दीजिए।*

*14.किचन गार्डन की तैयारी करें जंहा अहाता है।*

*15.बालवाड़ी का आंकलन करना 6 साल के बच्चों का एडमिशन कक्षा पहली में करना है जन्म प्रमाण और आधार कार्ड लेकर आए दोनों में माता पिता का नाम, जन्म तिथि में अंतर न हो।मोबाइल नंबर आवश्यक है।*

*16.न्यौता भोजन की तैयारी। शाला प्रवेश के दिन ही करें। खीर पुड़ी फल फूल मिठाई विशेष भोजन की व्यवस्था करें।*

*17.शाला खुलने के पूर्व भौतिक संसाधन की समुचित व्यवस्था करना।*

*18.स्वीपर पूरे शाला परिसर की साफ सफाई करें।शौचालय की साफ सफाई करें ।झाड़ू पोछा कर ले।पानी डालकर अच्छे से शाला को धो ले।*

*19.रसोइया पहले से ही मध्यान्ह भोजन कक्ष यानी रसोई कक्ष को अच्छे से साफ सफाई करते हुए बर्तनों को अच्छे से निरमा पानी से मांझ ले।*

*20.जहां पर मध्यान्ह भोजन संचालन में कोई दिक्कत हो तो तुरंत जानकारी प्रधान पाठक और उच्च कार्यलय को लिखित में देने की कृपा कीजिए।*

*21.जहां पर स्वीपर या रसोइया का पद खाली हो गया है किसी की शादी हो गई हो,किसी की मृत्यु हो गई हो या किसी कारण से नहीं है वहां पर शाला प्रबंधन समिति तुरंत ही रसोइया या स्वीपर की नियुक्ति करें।*

*22.कोई भी समूह मध्यान्ह भोजन चला रहे थे और अब नही चलाना चाहते हैं तो वे कृपया लिखित में देने की कृपा कीजिए ताकि किसी अन्य को यह कार्य दिया जा सके। बच्चों की भोजन में कोई परेशानी न हो और मीनू के आधार पर गर्म भोजन बच्चों को मिल सके*

*23. मध्यान्ह भोजन मीनू अनुसार चले क्योंकि यह भोजन आप अपने ही गांव के बच्चों को खिला रहें हैं।इसमें कोई कांटा मारी न करे।*

*25 कई जगहों पर देखने व सुनने को मिलता है कि नाम किसी और का है स्वीपर और रसोइया के लिए परंतु काम करने के लिए उसके परिवार का कोई और सदस्य आते हैं इसका विशेष ध्यान रखे जिसका नाम है वही काम करें।*

   आज की बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री लाल जी द्विवेदी,श्रीमती रश्मि खरे सहायक संचालक, श्री आर के डडसेना बीईओ विकास खंड छुई खदान,सुश्री नीलम राजपूत बीईओ खैरागढ़,श्री सुजीत चौहान बीआरसी खैरागढ़ और दोनों ही विकास खंड के समस्त प्रभारी प्राचार्यगण और संकुल समन्वयक शामिल हुए यह जानकारी सी एस सी श्री जी आर टंडन ने दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles