संगीतमय हुआ समर कैंप
राजनांदगांव। बच्चों के सर्वांगीण विकास के उदेश्य से शासकीय शालाओं में चलाए जा रहे समर कैंप के अंतर्गत 30 मई को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पार्रीखुर्द,संकुल भर्रेगांव के बच्चों ने विभिन्न वाद्य यंत्रों जैसे-ढोलक, पैड, गुदुम, ताशक आदि का वादन अभ्यास करते हुए खूब आनंद लिया।इन वाद्य यंत्रों के वादन मे निपुण बच्चों ने अन्य बच्चों को भी अभ्यास करवाया। इस तरह समर कैंप का नौवा दिन संगीतमय रहा। गर्मी से राहत के लिए बच्चों के साथ मिलकर शिक्षकों ने आम पन्ना तैयार किया और सबको पिलाया। साथ ही भीषण गर्मी से बचाव के अन्य तरीके भी सुझाए।इन गतिविधियों में संस्था प्रमुख एस.के.सेवता, शिक्षिका पुष्पलता देवांगन, शाला की पूर्व छात्राओ रमा साहू व भानेश्वरी साहू की सक्रिय भागीदारी रही।