राजनांदगांव:- ऑल इंडिया बौद्ध लिब्ररेशन मुव्हमेंन्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा विश्व बौद्ध संघ नई दिल्ली के संस्थापक डॉ. आर एल. कानडे कल दिनांक २३.०५.२०२४ को बुद्ध जयंती के शुभ अवसर पर कोर्राम टोला अम्बागढ़ चौकी तथा दिनांक २६.०५.२०२४ को आमगाँव भोथली में मुख्यअतिथि के आसंदी से महती सभा को सम्बोधित करेगें।
उल्लेखनीय है कि, समुचे राष्ट्र में बौद्धों को आपने धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा दिलाया है।