डोंगरगढ़, छुरिया, डोेंगरगांव , खैरागढ़ एवं राजनांदगांव के ग्रामीण इलाकों में रबी फसल धान एवं मक्का मिसाई के कारण विद्युत लाइनों में ब्रेकडाउन की आ रही है शिकायतें
राजनांदगांव, 17 मई 2024 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा भीष्ण गर्मी में विद्युत लाइनों में आ रही व्यवधान को दृष्टिगत रखते हुये समस्त कृषक उपभोक्ताओं से विघुत लाइनों के निकट रबी फसल जैसे धान, मक्का की मिसाई के कार्य को नही करने की अपील की गई है। उल्लेखनीय है कि किसानों के द्वारा गर्मी के फसल धान, मक्का की कटाई कर मिसाई के कार्य को कराया जा रहा है। इस दौरान खेत खलियानों में विद्यमान विद्युत लाइनों के नीचे धान फसल की मिसाई का कार्य थ्रेसर मशीन के माध्यम से कर रहें हैं, धान मिसाई से उडने वाला पैरा/भूसा विद्युत लाइनों में चिपक कर खराब मौसम में बंूदाबांदी होने या रात में ओस आने के कारण नमी से लाइनों में फेस टू फेस संपर्क होने से विद्युत लाइनों में व्यवधान उत्पन्न हो रहें हैं जिससें भीष्ण गर्मी में निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाये रखने में अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के मद्देनजर विद्युत विभाग द्वारा किसानों से जागरूकता एवं सतर्कता बरतते हुए विद्युत व्यवधान एवं विद्युत दुर्घटना से बचने हेतु विद्युत खम्बों, लाईनों तथा ट्रांसफार्मरों के निकट धान, मक्का के मिसाई के कार्य को नही करने की समझाईश दी गई है। विद्युत विभाग के के कार्यपालन अभियंता श्री एन0 के0 साहू नेे बताया कि मैदानी अधिकारियों द्वारा खैरागढ़, डोंगरगढ़, छुरिया, डोेंगरगांव एंव राजनांदगांव के ग्रामीण क्षेत्रों के खेत खलियानों से गुजरे हुए 33 के.व्ही. लाइनों, 11 के.व्ही लाइनों एवं एलटी लाइनों के नीचे या आसपास किसानो द्वारा थ्रेसर मशीन से धान, मक्का के मिसाई कार्य से होने वाले विद्युत व्यवधान के निराकरण हेतु ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों को इस संदर्भ में मुनादी कराने हेतु अपील की गई हैं ताकि विद्युत लाइनों एवं वितरण ट्रांसफार्मरों में गर्मी के फसल धान, मक्का की मिसाई से उडने वाला पैरा/भूसा ना चिपके और ना कोई विद्युत व्यवधान उत्पन्न हो।