राजनांदगांव :- छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा के युवा प्रकोष्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष वैभव निर्वाणी ने बताया कि, विगत दिनों राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सरकार्यवाह माननीय श्रीरामदत्त जी चक्रधर जी छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के प्रवास के दौरान तुलसीपुर में बड़े पापा शिवकुमार निर्वाणी (गो लोक) वासी के निवास पहुँचकर परिवार के दुख में सहभागी बनते हुए रामदत्त जी ने बताया कि, शिव कुमार जी १९८० के दौरान २ वर्ष तक कोण्डागाँव में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का प्रचारक रहे है। तथा संघ द्वितीय वर्ष की संघ शिक्षा कर लिये थे। प्रांरभिक समय में अभिमन्यु सायमशाखा का मुख शिक्षक रहे है। वहाँ से निरंतर संघ कार्यो में समर्पित होने के कारण प्रचार भी रहे है। माननीय रामदत्त जी ने यादों को साझा करते हुए आगे बताया कि, पिछले वर्ष दुरभाष (मोबाईल) चर्चा करते हुए शिव कुमार निर्वाणी जी ने इच्छा व्यक्त करते हुए कहा था कि, मुझे दुर्गम जगह कश्मीर व कही अन्य दुर्गम स्थान में संघ का कार्य करने प्रचारक के रूप में भेंजने का आग्रह किया था। रामदत्त जी ने आगे कहा शिव कुमार निर्वाणी जैसे स्वयं सेवकों के कारण ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का निरंतर विकास, विस्तार हो रहा है।युवा वैष्णव समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष वैभव निर्वाणी ने आगे बताया कि, उक्त अवसर पर निर्वाणी परिवार के सभी प्रमुख उपस्थित होकर सह सरकार्यवाह माननीय रामदत्त जी के आगमन पर भवभीनी स्वागत किये। उक्त अवसर पर सर्व श्री मंहत नरेन्द्रदास राष्ट्रीय महासचिव निर्मोही अखाड़ा , सुमित्रा शिव निर्वाणी, श्रीमती बंसत लता रामकृष्ण निर्वाणी, रूपमति देव कुमार निर्वाणी, श्रीमती वीणा शोणित कुमार निर्वाणी, श्रीमति मनीषा मनीष निर्वाणी, श्रीमती विभा ज्ञानेश्वर वैष्णव, विवेक निर्वाणी, वैभव निर्वाणी, श्री शर्मा जी, सुनील यादव, गुप्ता जी, एवं निर्वाणी परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहकर माननीय रामदत्त जी का आत्मीय स्वागत किया। तदास्य की जानकारी छत्तीसगढ़् श्री वैष्णव महासभा के युवा प्रकोष्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष वैभव निर्वाणी ।