राजनांदगांव । समाज सेवक संघ के संस्थापक अध्यक्ष एवं संयोजक समाज सेवी श्री संजीव सिंघल ने समाज सेविका इंजी. कु. स्वाति देवांगन को संघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है। इंजी. कु. स्वाति देवांगन शासकीय सेवा में सिविल इंजीनियर है।
उनकी नियुक्ति पर उन्हे संघ की प्रांताध्यक्ष श्रीमति नैमिन देशमुख, प्रियांशु सिंघल, दुर्ग संभाग की अध्यक्ष कु. दिव्या वर्मा, जिला राजनांदगांव के अध्यक्ष श्री भीमा साहू, बालोद जिले की अध्यक्ष कु. भुनेश्वरी साहू (रानी), दुर्ग संभाग के सचिव श्री खुलेन्द्र साहू राजनांदगांव नगर अध्यक्ष कु. रेवती साहू, गठुला ग्राम अध्यक्ष श्री हर्ष साहू, बोरी के अध्यक्ष श्री चंद्रहास देवांगन, पदुमतरा ग्राम अध्यक्ष कु. चंचल साहू, तिलई के अध्यक्ष श्री भूषणलाल देवांगन, जिला सचिव कु. पायल यादव, सुरगी के अध्यक्ष तामेश्वर साहू, डोंगरगांव के अध्यक्ष रोहिणी पटेल, मोतीलाल रावटे, घोरदा के अध्यक्ष मनोज भट्टाचार्य, ककरेल के अध्यक्ष महेन्द्र बघेल, इंदामारा के अध्यक्ष कु. रूपा कंवर, कोटरासरार की अध्यक्ष ममता मैथिल, अमलीडीह के अध्यक्ष श्री गिरीश साहू, मुंदगांव की अध्यक्ष श्रीमति सरस्वती वर्मा,चवेली की अध्यक्ष यमला साहू, दिनेश पटेल, दौलत राम साहू, विजय निषाद, बबीता लहरे, आकाश यादव, अमित पटेल ने बधाई दी है।