वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सात महाविद्यालय एवं नौ विद्यालयों से छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

राजनांदगांव। जे एल एम गायत्री विद्यापीठ राजनांदगांव में 38 छत्तीसगढ़ बटालियन राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई के तत्वाधान में लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक कुमार, कैंप कमांडेट के सफल मार्गदर्शन में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिवस में खेलकूद एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ । इस कार्यक्रम में सात महाविद्यालय एवं नौ विद्यालयों से छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम की शुरुआत में छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी एवं देश की संस्कृति की झलक अपनी प्रस्तुति के माध्यम से दिखाई ।उपरोक्त कार्यक्रम में पीजी कॉलेज कवर्धा की छात्राओं ने देशभक्ति गीत में नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया एवं पहले पायदान पर रहीं। वहीं पर कमला देवी राठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव की छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी गीत बारहमासी द्वारा छत्तीसगढ़ की भुंईया को नमन किया एवं दूसरे पायदान पर रहीं । तीसरे स्थान पर पं. शिवकुमार शास्त्री कृष्ण महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सुरगी राजनांदगांव, के छात्रों ने बॉलीवुड देशभक्ति गाने पर प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी । साथ ही विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालय जैसे दिग्विजय महाविद्यालय, डॉ बाबासाहेब अंबेडकर पीजी कॉलेज डोंगरगांव, संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कवर्धा , स्वामी आत्मानंद स्कूल सुकुल दैहान, स्वामी आत्मानंद स्कूल डोंगरगढ़, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना नगर पालिका निगम विद्यालय राजनांदगांव, स्वामी आत्मानंद स्कूल मोहला, होली किंगडम स्कूल कवर्धा आदि के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया साथ ही पूर्व एन सी सी कैडेट अरुण कुमार मरकाम पीजी कॉलेज कवर्धा एवं विद्या साहू, दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव को आरडीसी परेड में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनको प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में क्लोजिंग एड्रेस में कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक कुमार ने सभी को संबोधित कर विजेता प्रतिभागियों को मेडल देकर साथ ही कैंप प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । उपरोक्त कार्यक्रम में सूबेदार मेजर सतवर्ग सिंह सेना मेडल, सेकंड ऑफिसर श्री चंद्रभान साहू , श्री लेख प्रसाद उर्वसा, श्री भानु प्रताप ठाकुर , श्रीमती युगेश्वरी साहू ,श्री भूपेंद्र जोगी , पायल दिल्लीवार, श्री छत्रपाल साहू , कुमारी मेनका यादव, एनसीसी अधिकारी एवं समस्त पी आई स्टाफ 38 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी राजनांदगांव सम्मिलित रहे। उपरोक्त जानकारी कैंप एडजुटेंट, लेफ्टिनेंट डिकेश्वर निषाद द्वारा दी गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles