राजनांदगांव :- भिलाई के कृष्णा पब्लिक स्कूल में आयोजित ऑल इंडिया ओपन नेशनल कराते चैम्पियनशीप २०२४ में शहर के बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
जिसमें जे.एल.एम. गायत्री विद्यापीठ के कराते खिलाडिय़ो ने भी अपने प्रशिक्षक जय प्रकाश साहू सर के नेतृत्व में हिस्सा लिया। इसी टीम से मात्र ११ वर्षीय खुशाल जायसवाल पिता सुशील जायसवाल लखोली, राजनांदगांव निवासी ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर शहर एवं समाज का नाम रोशन किया।
जायसवाल समाज में हर्ष एवं उत्साह का मौहोल है, खुशाल जायसवाल इसी वर्ष अपनी कक्षा मेंं ९० प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण भी हुआ। इस होनहार बच्चें को समाज के वरिष्ठ नागरिक एवं पदाधिकारियों ने खुशाल के घर जाकर आर्शीवाद एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जायसवाल समाज के संरक्षक श्री अनुप जायसवाल, सुनील जायसवाल,अध्यक्ष श्री दयाशंकर जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, नवीन जायसवाल(एल.आई.सी.), राहुल जायसवाल, चंदन जायसवाल, डॉ. अनिल जायसवाल, डॉ. सुशील जायसवाल, डॉ. अमित जायसवाल, दिनेश जायसवाल,संजय जायसवाल, अजय जायसवाल, रवि जायसवाल, राजकुमार जायसवाल,बबूल जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, नवीन जायसवाल सहित समाज के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। यह सूचना डॉ. सुशील जायसवाल मीडिया प्रभारी जायसवाल समाज राजनांदगांव ने दी।