खेतान कंपनी फरहद में हो रहा श्रम कानूनों का खुला उल्लंघन- छ.मु.मो.


राजनांदगांव :-   खेतान केमिकल्स एण्ड फर्टीलाईजर फरहद (सोमनी) जिला- राजनांदगांव संस्थान द्वारा श्रम कानूनों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है, संस्थान में कार्यरत अधिकत्तर श्रमिकों को वर्ष २०२२-२३ का बोनस भुगतान नहीं किया गया, श्रम पदाधिकारी राजनांदगांव द्वारा दिनांक ०५.०३.२०२४ को दिये गये निर्देश के बावजूद अभी तक बोनस भुगतान नहीं किया गया। बल्कि बोनस की माँग करने पर ५० श्रमिकों को दिनांक ०७.०५.२०२४ से काम पर नहीं लिया जा रहा है। इसलिए श्रमिकगण अपने परिवारों के साथ राजनांदगांव पहुँचकर जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना दिए। धरना के दौरान हुई सभा को छ.मु.मो के अध्यक्ष भीमराव बागड़े, भोजराम साहू, विरेन्द्र उके, पुनाराम साहू, धनसाय, भीम सेन, विनोद बांधे, बसंत कुर्रे आदि वक्ताओं ने संबोधित किये उसके पश्चात मजदूरों की मांगों से संबंधित ज्ञापन ज्वांइट कलेक्टर मैंडम को सौपा गया तथा कलेक्टर महोदय श्री संजय अग्रवाल जी से मांगों के संबंध में चर्चा किया गया।
उसके पश्चात श्रम पदाधिकारी श्री संजय सिंग को भी ज्ञापन दिये व निवेदन किये कि, बोनस मांगने के कारण ५० श्रमिकों को ७ मई २०२४ से काम से बंद किया गया, निवेदन किया गया कि शासन द्वारा निर्धारित न्युनतम वेतन मजदूरों को दिलाया जाये तथा जुलाई २०२३ से अक्टूबर २०२३ तक बकाया चार माह बंद के दौरान का वेतन  भुगतान कराया जावें। उक्त जानकारी छ.ग. मुक्ति मोर्चा के महासचिव पुनाराम साहू मो. ९४०६०११७०१ द्वारा दी गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles