आस्था मूक बधिर शाला का शत प्रतिशत परीक्षाफल
राजनांदगांव-राजनांदगांव जिले की एक मात्र मूक बधिर शाला का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा
वार्षिक परीक्षा में मध्यप्रदेश महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ के 80 मूक बधिर दिव्यांग बच्चे शामिल हुए जिसमें कक्षा (K.G.I)में कु. भूमिका साहू 86%, कक्षा (K.G-II)चुम्मन लाल साहू 95%
कक्षा-पहली में कु.फरहा फातिमा 90% कक्षा दूसरी कुलदीप कुंवर 88% लीलेश भुआर्य,88% कक्षा तीसरी कु . प्रीति हटीले 94%, कक्षा चौथी बासु मंडावी 90.4% कक्षा पांचवी लक्की मरकाम 94% कक्षा छठवीं कु. गरिमा लाउत्रे,कक्षा सातवीं में देव विश्वकर्मा 95% कक्षा आठवीं में कु. पूजा देवांगन 94% अंक प्राप्त कर आस्था मूक बधिर शाला को गौरवान्वित किया। सकल जैन समाज के अध्यक्ष श्री मनोज बैद के मुख्य आतिथ्य में एवं आस्था के सचिव राजेश जैन कोषाध्यक्ष श्री महेंद्र सुराना अनिल बड़कुल मीनू खंडेलवाल संगीता अग्रवाल नवीन खंडेलवाल प्रभात जैन पंकज जैन राकेश शर्मा नईम कुरेशी शिव राठी की गरिमामय उपस्थिति में
के. जी. 1 से लेकर कक्षा आठवीं तक उच्च अंक प्राप्त बच्चों को सम्मानित किया गया।वहीं शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया।
आस्था के सचिव राजेश जैन ने बताया कि आस्था मूक बधिर शाला में अधिकांश बच्चें गरीब परिवार से आते है I जो कि संस्था के ही छात्रावास जिसमें बालक छात्रावास एवं बालिका छात्रा वास अलग अलग है में रहकर पढ़ाई करते है I और सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क भोजन के साथ सभी सुविधाएं दी जा रही है I आस्था मूक बधिर शाला को नगर के दान दाताओं से सहयोग भी प्राप्त होता है I मूक बधिर शाला के बच्चें पढ़ाई के साथ साथ खेल संगीत नृत्यकला चित्रकारी में भी दक्ष है
परीक्षा परिणाम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में पालक गण की उपस्थिति में आयोजन गरिमामय रहा
उक्त जानकारी शाला की लेखपाल आयशा खान के द्वारा अग्रेषित