कुल 560 धावक हुए शामिल
राजनांदगांव – क्रीड़ा भारती जिला राजनांदगांव द्वारा अपने स्थापना दिवस के अवसर पर “हनुमान दौड प्रतियोगिता गया आयोजन किया जिसमें पुरुष एवं महिला वर्गों में कुल मिलाकर 560 धावको ने भाग लिया।जिसमें पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर आशुतोष कुमार, द्वितीय ईश्वर सिन्हा, तृतीय रामनारायण रहे, वही महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर कु. भगवती, द्वितीय है प्रियंका साहू, तृतीय है रुक्मणी साहू रही। सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार, ट्रॉफी, मेडल, एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा समस्त प्रतिभागियो को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जात हो की प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10,000/- रूपए , द्वितीय 7000/- रूपए, हरोय 5,000/- रुपए दिया गया। क्रीडा भरती अस कार्यक्रम कराने का मुख्य उद्देश्य खेलो का प्रचार प्रसार एवं स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना है जिससे देश स्वस्थ रहें एवं समाज में बेहतर योगदान दे । कार्यक्रम में अतिथि के रूप मे क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष श्री संजय शर्मा जी, आर.एस.एस. के विभाग प्रचारक श्री तुलसी दास मानिकपुरी जी, प्रांत मंत्री श्री सुमित आध्याय जी अंतराष्ट्रिय हॉकी खिलाडी मृणाल चौबे जी, राष्ट्रीय वेटलिफटिंग खिलाडी एकता बंजारे जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बाडीटेक जिम द्वारा वार्म अप एवं ज़ुम्बा कराया गया एवं योग प्रदर्शन दीक्षा ताम्रकार द्वारा किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष धीरज कन्नौजे, शिवम् यादव, प्रिंस भाटिया, रजत खुटेल, दुर्गेश यादव, शुमम देवोगन, प्रज्जवल गुप्ता, आशीष भिन्टा, तामेश्वर बंजारे, जनकीशरण कुशवाहा उपस्थित रहे।
यह जानकारी क्रीड़ा भारती के मीडिया प्रभारी शुभम देवांगन द्वारा दी गई।