राजनांदगांव। ग्राम जंगलेसर में जय मां काली सेवा भजन मंडली समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में परशुराम जयंती,भोजली उत्सव, अक्ति त्यौहार,पंडवानी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम जंगलेसर में में आगामी 6 एवं 7 में मई को जय मां शारदे पंडवानी एवं भजन मंडली ग्राम भोथली (तिरगा)वालों का होगा। जिसमे मुख्य गायिका कु. सोनम साहू की होगी।भोजली हवन पूजन 9 मई को एवं विसर्जन 10 मई को होगा। समस्त ग्रामवासी एवं आयोजक समिति ने क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम का लाभ लेने का आग्रह किया है।