आज संत शिरोमणी श्री सेन जी महाराज की ७२४ जयंती

जिला में सेन जयंती तीन कार्यकमों में सम्पन्न होगा

राजनांदगांव । आज दिनांक ५ मई दिन रविवार को देशभर में नाई समाज के आराध्य परम पूज्य गुरूदेव संत श्री शिरोमणी नंदा सेन जी महाराज की ७२४ वीं जयंती हर्षोल्लास भक्ति भाव से नाई बंधु मना रहें है।

यहा संस्कारधानी राजनांदगांव में भी सेन महोत्सव की शुरूआत में प्रथम कार्यक्रम सेन भवन सहदेव नगर, द्वितीय कार्यक्रम सर्वसेन समाज ब्लॉक राजनांदगांव द्वारा श्री बुढ़ा देव मंदिर भवन रेवाडीह में तथा अंतिम तृतीय कार्यक्रम सर्व सेन समाज सोमनी टेडेसरा इकाई द्वारा कार्यक्रम संपन्न किया जायेगा।

आज प्रथम दिवस में सुबह ९ बजे से सेन धर्मशाला सहदेव नगर में जिला मातृशक्ति प्रकोष्ठ अध्यक्षिका श्रीमती निशा श्रीवास के नेतृत्व के साथ जिला पदाधिकारीगण और समाज के नाई-बंधुओं द्वारा सेन जी महाराज का अभिषेक पूजा, अनुष्ठान, आरती किया जायेगा फिर भक्ति भजन पाठ के साथ प्रसादी वितरण कर कार्यक्रम को संपन्न किया जायेगा। श्रीमती निशा श्रीवास ने सभी भाई-बहनों को पीले वस्त्र तथा पीले साडिय़ों में सहपरिवार आकर धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने की विनती की है।

इसी प्रकार द्वितीय कार्यक्रम दिन- मंगलवार को सर्व सेन समाज ब्लॉक राजनांदगांव द्वारा श्री बुढ़ादेव मंदिर रेवाडीह में भव्य कार्यक्रम आयोजित है जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष श्री अनिल कौशिक ने कहा कि सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रारंभ सुबह ९ बजे सेन धर्मशाला सहदेव नगर से बाईक रैली प्रारंभ होगी। बाईक रैली के स्वागत के लिए शहर में नाई-बंधुओं द्वारा पुष्प वर्षा तथा शीतल पेय जल, सर्बत का वितरण किया जायेगा तथा संस्कारधानी शहर के मुख्य मार्गो से गुजरती हुई रेवाडीह आयोजन स्थल में समाप्त होगी। तत्पश्चात रेवाडीह आयोजन स्थल पर संत श्री सेन जी महाराज की पूजा-अर्चना के साथ श्री रामायण जी का पाठ होगा फिर अतिथि स्वागत सम्मान और अंत में सामाजिक प्रीति भोज द्वारा कार्यक्रम को संपन्न किया जायेगा।

आगे जिला मीडिया संयोजक श्री इन्द्रद्वीप हीरासेन ने कहा की शानदार सेन महोत्सव के तृतीय दिवस कार्यक्रम में सर्व सेन समाज इकाई सोमनी, टेडेसरा जिला राजनांदगांव के तत्वाधान में संपंन किया जायेगा।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद आदरणीय श्री अभिषेक सिंह जी उपस्थित होंगे। विशेष अतिथि के रूप में तथा कार्यक्रम के अध्यक्षता हेतु वैशाली नगर विधायक आदरणीय श्री रिकेश सेन जी के साथ जिला सेन समाज के अध्यक्ष श्री शेषनारायण सांडिल्य जी, विधायक प्रतिनिधि श्री लक्ष्मीनारायण सेन जी उपस्थित होंगे।

सेन जयंती का यह तृतीय कार्यक्रम में ग्राम कोपेडीह टेडेसरा में सुबह १० बजे भव्य कलश यात्रा और सेन जी महाराज का शोभा यात्रा निकलेगा। उसके बाद आयोजन स्थल पर ११ बजे से रामायण पाठ का कार्यक्रम, दोपहर १२ बजे पूजा, अनुष्ठान फिर अतिथियों का सम्मान और अंत में प्रीति भोज प्रसादी द्वारा कार्यक्रम को समाप्त किया जायेगा।

सेन जयंती महोत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए जिलाध्यक्ष श्री शेषनारायण सांडिल्य, जिला संयोजक आदरणीय श्री देवशरण सेन, सांसद प्रतिनिधि राजनांदगांव, जिला सचिव लोकेश सेन, सेलून संघ जिलाध्यक्ष ईश्वर श्रीवास, जिला महामंत्री अनुप श्रीवास, जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षिका श्रीमती निशा श्रीवास, वरिष्ठ पदाधिकारी श्री मोती श्रीवास जी, जिला युवा प्रकाष्ठ शिव श्रीवास जी, कार्यकारिणी पदाधिकारी राजू सेन, अशोक श्रीवास, आदित्य सेन, सर्व सेन समाज इकाई सोमनी- टेडेसरा अध्यक्ष कौशल सेन संगठन प्रमुख हेमन्त कौशिक, कोषाध्यक्ष रूपेन्द्र सेन, सेलून संघ से सचिदानंद तथा जिला मीडिया प्रभारी प्रेम सेन आदि ने सेन जयंती की शुभकामनाएं साथ ही बधाईयां दी है और ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की विनती की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles