सुरगी सिंघोला परिक्षेत्र का आवश्यक बैठक ग्राम मोखला में रखा गया था जिसमें समस्त सामाजिक बंधु को सुचित किया गया था जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सचिव उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष चारों पदों का चुनाव किया गया जिसमें
अध्यक्ष निर्मल सेन ग्राम पार्री
उपाध्यक्ष अनिरुद्ध कौशिक ग्राम
बूची भरदा
सचिव प्रेमलाल सेन उसरीबोड
कोषाध्यक्ष अशोक सेन उसरी बोर्ड
क्षेत्रीय प्रभारी जगदेव सेन बेलटिकरी
संगठन प्रभारी विनोद श्रीवास सुरगी एवं छबिलाल सेन मोखला
संयोजक शेषनारायण सेन जंगलेसर
मुख्य सलाहकार खोमलाल सेन जंगलेसर नोहर लाल कौशिक भोथीपार केशव सेन संबलपुर
संरक्षक मंडल नीलम सेन दुर्वासा सेन रामकुमार सेन दिलीप श्रीवास गौतम सेन रोहित सेन कृष्ण कौशिक गोविंद सेन कोमन लाल सेन
सहसचिव चुन्नीलाल श्रीवास मोहड को नियुक्त किया गया है
जिसमें चुनाव संपन्न कराने में राजनांदगांव जिला सेन समाज जिला सचिव लोकेश कुमार सेन द्वारा संपन्न किया गया है जिसमें किसी भी प्रकार का विवाद की स्थिति नहीं बनी यह चुनाव सर्वसम्मति से आयोजित किया गया