राजनांदगांव। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक सुदामा लाल साहू सेवानिवृत के अवसर पर विदाई समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र में पूजा अर्चना कर किया गया पश्चात स्वागत गीत, स्वागत किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता हिरदे राम साहू सरपंच ने किया अपने उद्बोधन में कहा कि सुदामा लाल साहू के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की अपने कार्यकाल मे मिडिल स्कूल के लिए स्वर्णिम बताया. कार्यक्रम में संकुल प्रभारी प्राचार्य के प्रतिनिधि योगदास साहू, संकुल समन्वयक अनिल शर्मा, प्रधान पाठक भूखन लाल बिदानी, प्रभारी प्रधान पाठिका श्रीमती सविता ध्रुव, गिरजा साहू, रेणुका साहू,गायत्री बांधे,गंगोत्री साहू, बिरेझर के पूर्व शिक्षक तुमन लाल साहू,शाला विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण दास मंडले, शाला विकास समिति अध्यक्ष धनउ मंडले,बसंतपुर के प्रधान पाठक तिलक सिन्हा, सुदामा साहू सम्मान मे उद्बोधन दिए और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए दीर्घायु होने की कामना किया। स्टाफ के समस्त शिक्षकों द्वारा सुदामा लाल साहू को सम्मान में प्रतीक चिन्ह, सूटकेस, पेन, घड़ी,डायरी आदि से सम्मानित किया गया। समस्त कार्यक्रम का संचालन सिन्हा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सेवानिवृत शिक्षक का गाजा बाजा के साथ ग्राम में भ्रमण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।