खुज्जी विधायक के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुहीखुर्द मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भक्त माता कर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खुज्जी विधायक भोलाराम साहू जी शामिल हुए। साहू समाज ने मुख्य अतिथि विधायक भोला राम साहू को श्रीफल,शाल भेंटकर सम्मानित किया। श्री साहू जी ने आगे अपने उद्बोधन
में कहा कि माता कर्मा बाई का जन्म 1017 को उत्तर प्रदेश के झांसी नगर नामक स्थान पर रामशाह साहू का घर हुवा था l माता कर्मा बाई का विवाह पद्य साहू के साथ हुवा था । ये मध्यप्रदेश के शिव पुरी के रहने वाले थे और ये तेल का भी व्यापार करते थे इनका बहुत बड़े तेल का व्यापार था कर्मा माता ने स्वयं अपने हाथों से भगवान श्री कृष्ण जी को खिचड़ी खिलाई थी इस घटना को बाद में इनके उपासकों ने कर्मा बाई को मां कहा है।इस अवसर विधायक साथ में चंद्र कुमार साहू ,मदन साहू ,मनोहर साहू, भारत साहू,धनेश साहू तुलेश साहू विष्णु साहू हेमराज साहू माखन साहू,, कासी राम साहू , पंचू राम साहू सुदर्शन साहू,अजय साहू,ग्राम वासी, क्षेत्रवासी, ग्रामीणजन बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।