राजनांदगांव :- भाजपा के उत्तर मंडल के पूर्व मीडिया प्रभारी एवं बूथ-प्रभारी लेखक, कवि,वक्ता श्री संजीव सिंघल ने उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा के सम्मुख भाजपा में वापसी की है। भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मधुसूदन यादव ने श्री संजीव सिंंघल को अपने गले का गमछा पहनाकर उन्हें भाजपा में सम्मलित किया। इस अवसर पर भाजपा के अनेकों नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने श्री सिंघल को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है। श्री सिंघल ने सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि कुछ वर्षो से व्यक्तिगत कारणों से श्री सिंघल भाजपा से दूर चल रहे थे। श्री संजीव सिंघल को उनके मित्रों, शुभचिन्तकों परिचितों ने भी बधाई दी है।