राजनांदगाँव। राव भाट समाज जिला इकाई राजनांदगाव द्वारा बीते दिनों मे (वोटर्स) मतदाता जागरूक अभियान चलाया गया था। जिला इकाई अध्यक्ष श्रवण कुमार भाट ने बताया कि लोक सभा चुनाव महापर्व पर राजनांदगाव जिले से अन्यत्र जगह अपने रोजी रोटी कर रहे, निवास कर रहे भाट समाज के लोगो को मतदान करने के लिए बुलाया गया था. समाज के निर्णय का स्वागत करते हुए आज मतदान के दिन पहुंचकर मतदान किया जिसके लिए भाट समाज अध्यक्ष श्रवण कुमार भाट, हुब लाल राव, ललित भाट सहित पदाधिकारी ने मतदाताओ का आभार व्यक्त किया।
खोराटोला मे 110 वर्षीय कमला बाई ने मतदान किया
विधानसभा खुज्जी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गर्रापार के आश्रित ग्राम खोरा टोला बूथ क्रमांक 101 में श्रीमती कमला बाई पति स्वर्गीय सांवत राम साहू उम्र 110 वर्ष की महिला ने उत्साहपूर्वक मतदान किया । ग्रामीण अंचलों में आज भी ऐसे महिला एवं पुरुष है जो सात्विक भोजन कर आज भी आनन्द पुर्वक जीवन यापन कर रहे हैं।