राजनांदगाँव।लोकतंत्र के महोत्सव में मतदान का अच्छा खासा जोश एवं उत्साह रहा। लोकसभा निर्वाचन – 2024 के दूसरे चरण के मतदान पर राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत 75 -राजनांदगांव विधानसभा के पोलिंग बूथ 167 – कुम्हालोरी में अपनी दुल्हन लेने जाने से पहले दुल्हा – गणेशु साहू ने पोलिंग बूथ में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोगों को मत देने के लिए जागरूक किया।