दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान
मोहला 26 अप्रैल 2024। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में दिव्यांग मतदाताओं ने उत्सह पूर्वक मतदान किया। वे दिव्यांग होने के बाद भी लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया। दिव्यांग मतदाओं को मतदान केन्द्र में उपब्लध व्हीलचेयर की सुविधा में उन्हें बैठाकर बड़े आराम से मतदान केन्द्र तक पहुंचाया गया और मतदान कराया गया। दिव्यांग मतदाताओं ने व्हीलचेयर की व्यवस्था को देख कर शासन प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।