कुमरदा। हायर सेकेण्डरी कुमरदा में अल्पना एवं प्रेरणा प्रथम स्थान में रही हायर सेकेण्डरी कुमरदा का परीक्षा परिणाम प्राचार्य मिलापदास साहू ने घोषित करते हुए सफल विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी, असफल विद्यार्थियों को निराश न होकर अपनी असफलता के कारण को दूर कर कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया ग्रीष्मकालीन अवकाश में अगले वर्ष की पुस्तकों के साथ ही साथ कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान अच्छी पुस्तक को पढ़ने की नसीहत दिया। कक्षा 9 वीं का परीक्षा परिणाम 60 प्रतिशत एवं ग्यारहवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा कक्षा 9 वीं में कुमारी हेमा 87 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त की कुमारी नेहा दि्तीय एवं कुमारी कुसुमलता तृतीय स्थान प्राप्त की। ग्यारहवीं वाणिज्य संकाय में कुमारी अल्पना 92.20 प्रतिशत कुमारी तनूजा 91.20 प्रतिशत एवं कुमारी नीलम 81.40 प्रतिशत अंक प्राप्त की। ग्यारहवीं विज्ञान संकाय में कुमारी वंदना गुहा 93.20 प्रतिशत अंक लेकर कक्षा एवं शाला में प्रथम रही कुमारी प्रेरणा श्रीवास 92.20 प्रतिशत द्वितीय एवं कुमारी तरूणा 88 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान में रही इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी मनोज शर्मा अखिल पटेल बसंत यादव वी के वैष्णव सुरेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।