बागेश्वर धाम में धार्मिक ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताए सम्पन्न

समाज सेवियों द्वारा विजयी महिलाओं बच्चों को किया गया पुरस्कृत ।
राजनांदगाँव/ माँ बम्लेश्वरी पदयात्री सेवा समिति श्री बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट, श्री बालरत्न सेवा समिति,दिया संघ गायत्री परिवार व नगर कीअन्य सेवाभावी संस्थाओं की पदयात्री सेवा हेतु सेवा पंडाल के अलावा महिलाओं एवं बच्चों हेतु विभिन्न धार्मिक: ज्ञानवर्धक: रोचक, प्रतिस्पर्धायें, आयोजित की गई। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया जिसकी जानकारी देते हुए संयुक्त सेवा समिति के पंकज गुप्ता, सौरभ खण्डेलवाल,सूरज गुप्ता, मनीष यादव, योगेश साहू ने बताया कि आयोजन समिति के पुरूष वर्ग अध्यक्ष संदेश जैन, महिला वर्ग की अध्यक्ष श्रीमति मधु खण्डेलवाल के निर्देशन में धार्मिक प्रतियोगिता स्वरूप सफल आयोजन संपन्न हुआ, जिसमे कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथिगण, श्री डी.सी. जैन (संरक्षक), श्री नीरज बाजपेयी (संचालक-नीरज पब्लिक स्कूल) श्री गुरूमुखदास वाधवा (अध्यक्ष बढ़ते कदम) श्री फनेन्द्र जैन (रक्तवीर) श्री राजेन्द्र बाफना (अध्यक्ष उदयाचल) श्री राजेश शर्मा ( अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघ) व अध्यक्षता श्री रामावतार जोशी (संरक्षक) के आतिथ्य में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के बाद सम्पन्न हुआ ।सभी उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त सेवा समिति द्वारा नगर के विभिन्न संस्थाओं सेवकों द्वारा किए जा रहे पदयात्रियों की सेवा कार्याे कि विशेषकर दूरस्थ अंचलों से आए पदयात्रियों की विश्राम की व्यवस्था की सरहना की तथा भविष्य में संस्कारधानी के सभी सेवा सामाजिक संगठनों से इस सेवा आयोजन में जुडऩे का आग्रह किया। इस अवसर पर आयोजन अध्यक्षों संदेश जैन व श्रीमती मधु खण्डेलवाल का भी सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन व आभार श्रीमती प्रज्ञा गुप्ता व स्वागत भाषण व प्रतियोगिताओं का संचालन सौरभ खण्डेलवाल , पंकज गुप्ता द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के शरद गुप्ता, विजय गुप्ता,रूपनारायण गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता ,वंदना गुप्ता, माया अग्रवाल, क्रांति मौर्य,मौसमी शर्मा,आशा गुप्ता, सुधा अग्रहरि,प्रतिभा खंडेलवाल,अर्चना अग्रवाल,कीर्ति अग्रवाल,प्रीति गुप्ता,यशोदा गुप्ता,श्यामा गुप्ता, प्रतिभा खण्डेलवाल, शुभांगिनी गुप्ता, राहुल अग्रवाल, महेश शर्मा,दिनेश अग्रवाल, अक्षय दास राव,विकास गुप्ता, अजय गुप्ता, सुखमन पुरोहित, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
उक्त जानकारी सेवा समिति के अजय गुप्ता द्वारा दी गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles