राजनांदगाव। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोखला ,संकुल भर्रेगांव की छात्रा कुमारी डिलेशवरी साहू पिता डेवन दास साहू का चयन राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा सत्र 2023 24 में हुआ है। उक्त परीक्षा में चयनित होने पर प्रभारी डी. के.चंद्राकर ,प्रधान पाठक प्रा.शाला जे. एल.साहू, शिक्षकगण डी. के.नामदेव, आर. के. यादव, श्रीमती पी.चतुर्वेदी, डी. सी.साहू,श्रीमती यामिनी ठाकुर, एम. के.साहू आदि ने कु. डिलेशवरी साहू को बधाई एवम सुभकामनाएं दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।