राजनांदगाँव/ संस्कारधानी में माँ बम्लेश्वरी दर्शन को जाने वाले पदयात्रियों की सेवा व दूरस्थ अंचल से आए भक्तों को रूकने सुविधा व अन्य सेवा कार्यो हेतु माँ बम्लेश्वरी देवी सेवा पंडाल का उद्घाटन श्री बागेश्वर मंदिर उत्सव भवन में माँ बम्लेश्वरी देवी व श्री बागेश्वर महादेव का पूजन करआरंभ किया गया ।
उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त सेवा समिति के पंकज गुप्ता सौरभ खंडेलवाल, अध्यक्ष संदेश जैन, सूरज गुप्ता, मनीष यादव ने बताया कि माताकृपा से विगत 3 वर्षो से अनवरत रूप से पदयात्रियों की सेवाकार्य हेतु दोनो नवरात्र महापर्व में श्री बागेंश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट श्री बाल रत्न सेवा मंच, श्री दिया मंडल गायत्री परिवार व नगर की अन्य सेवा व सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होता है । जिसमें पदयात्रियों के रूकने, स्नान, मोबाईल चाजिंग ज्ञानवर्धक पुस्तकें, चिकित्सा, प्रसादी, सेवा, सहित, अन्य सुविधाऐं उपलब्ध रहता है ।
पदयात्री सेवा पंडाल का उद्घाटन परम्परागत रूप से मुख्य अतिथि माता स्वरूप पंचकन्याओं व अन्य सेवा सामाजिक संस्थाओं के अतिथिगणों श्री डी.सी. जैन अध्यक्ष (शिवनाथ तट क्षेत्रीय समिति), श्री शरद अग्रवाल अध्यक्ष (चेम्बर ऑफ कॉमर्स), श्री अशोक लोहिया अध्यक्ष, (सत्यनारायण मंदिर समिति), हेमंत तिवारी,अध्यक्ष(आस्था मूक बधिर शाला), श्री सूरज बुद्धदेव संपादक (दैनिक दावा), आनंद वर्गीस (सदस्य उपभोक्ता फोरम), राकेश ठाकुर (शनिधाम), झम्मन देवांगन, विवेक शुक्ला, राजू वैष्णव (पेटी ग्रुप),राजेश शर्माअध्यक्ष (पूर्व सैनिक संघ)संयोजक शरद गुप्ता, हरिश गांधी, सोहनलाल गुप्ता संरक्षक, अध्यक्ष संदेश जैन व श्रीमती मधु खण्डेलवाल, श्रीमती प्रज्ञा गुप्ता, श्रीमती आशा गुप्ता, श्रीमती क्रांति मौर्य, व अन्य समाज सेवा संस्थाओं के गणमान्य जनों सेवकों की उपस्थित में उनके द्वारा किया गया । इस अवसर पर दैनिक दावा के संपादक श्री सूरज बुद्धदेव का जन्म दिवस भी भारतीय संस्कृति के अनुसार मनाया गया उन्हें उपस्थित जनों द्वारा बधाई शुभकामनाऐं दी गइ ।
आयोजक सेवा समिति द्वारा संस्कारधानी के सभी संस्थाओं, समाजों, सेवा संस्थाओं आम नागरिकों, से पदयात्री, सेवा पंडाल में पहुंचकर, तन-मन-धन से अपनी सेवा प्रदाय किये जाने का आग्रह किया है ।
पदयात्री सेवा पंडाल के उद्घाटन अवसर पर मंच कन्याओं, अतिथियों के अलावा प्रमुख रूप से रामावतार जोशी,अमलेंदु हाजरा,विजय गुप्ता,पंकज गुप्ता,सौरभ खंडेलवाल, जयनारायण सिंह,लक्ष्मी गुप्ता,रूपनारायण गुप्ता,दिनेश अग्रवाल,विकास गुप्ता,महेश शर्मा,सूरज गुप्ता, प्रांजल गुप्ता,नवीन अग्रहरि,योगेश साहू,वंदना गुप्ता,अजय गुप्ता,यशोदा गुप्ता मनीष यादव उपस्थित थे,उक्त जानकारी सेवा समिति के योगेश साहू व अजय गुप्ता द्वारा दी गई