जांगलेसर में धूमधाम से मनाया गया संत शिरोमणी गाडगे महाराज की जयंती

00 रजक समाज ने निकाला भव्य शोभायात्रा

00 जयंती में बच्चो ने दिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती

राजनांदगांव – गांव जंगलेसर में रजक समाज संत शिरोमणी गाडगे महाराज की 147 वीं जयंती उत्साह पूर्वक मनाई गयी। परिक्षेत्र रजक संघ जंगलेसर सर्वप्रथम संत शिरोमणी गाडगे बाबा ईष्ट देव शंकर भगवान की पूर्जा अर्चना की गई शंकर भगवान तत पश्चात की आरती गायन किया गया। बड़ी संख्या में महिलाओ द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जो गांव शीतला माता से लेकर गाँव की समस्त गलियों से भ्रमण करते हुए सभा स्थल पर पहुंचे। लोगो ने एक दुसरे को जंयती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिषेक सिंह पूर्व सांसद राजनांदगाव ने समाज को जयंती कि बधाई दी और कहा कि रजक समाज निर्मल समाज यह समाज कोई भी समाज का हो मरनी छट्टी से लेकर अन्य कार्य मे जाकर लोगों के घर को पवित्र करने मे अहम भुमिका निभाते है। शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि समाज में शिक्षित होना जरूरी है। आगे समाज को सहयोग देने की बात कही है।

अध्यक्षता कर रहे समाज के जिला अध्यक्ष डा. एल आर निर्मलकर ने कहा कि इस परिक्षेत्र के अध्यक्ष कोमल रजक के तबियत खराब होने के कारण हमारे बीच उपस्थित नही हो पाये । उनके तबियत अतिशीघ्र ठीक हो जाये की मंगल कामना करते हुए आगे संत शिरोमणी गाडगे बाबा की जयंती पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमे संत गाडगे बाबा के बताये मार्ग पर चलना चाहिए। डॉ निर्मलकर ने कहा कि प्रत्येक परिवार का शिक्षित होना जरूरी है। मोबाईल का सही उपयोग करते हुए घर परिवार में संस्कार अच्छा से देना चाहिए बच्चे संस्कारमय निकले ।

 इस अवसर पर विशेष अतिथि कोमल सिंह राजपुत प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा छ.ग., अमर ललवानी, जिला सचिव रोहित निर्मलकर, जिला कोषाध्यक्ष योगेश निर्मलकर, उपाध्यक्ष डॉ हेमसिंह निर्मलकर, सह सचिव रोहित निर्मलकर, संगठन मंत्री रामनाथ निर्मालकर जिला मिडिया प्रभारी लोकेश रजक, युवा प्रकोष्ट जिला अध्यक्ष मुकेश निर्मलकर, परिक्षेत्र अध्यक्ष दीलिप निर्मलकर, गैदाटोला सचिव दीपचंद ,निर्मलकर भररीटोला परिक्षेत्र अध्यक्ष जीवन निर्मलकर, मुसरा परि० अध्यक्ष चन्द्रकुमार निर्मलकर, उपाध्यक्ष सुमन निर्मलकर पूर्व अध्यक्ष घनश्याम निर्मलकर, जिला सदस्य किशन निर्मलकर जगलेगर परिक्षेग उपाध्यय महेश, निर्मलकर सचिव दीलिप निर्मलकर कोषाध्यक्ष आत्मा राम निर्मलकर संरक्षक पथं निर्मलकर देवनाथ आशा निर्मलकर फुलेरा निर्मलकर ईश्वर निर्मलकर संजय निर्मलकर, प्रचार प्रसार मंत्री रहिपाल निर्मलकर ।

पंचगण नीलकंठ निर्मलकर, नारद निर्मलकर, खोमू रजक बबला निर्मलकर दुलारू निर्मलकर कोमल राम निर्मलकर घनश्याम निर्मलकर पुनराम निर्मलकर कुमुद निर्मलकर जोहनराम निर्मलकर, अश्वनी रजक, गन्नूराम निर्मलकर केशरी नंदन निर्मलकर शंकर राजक चोवाराम निर्मलकर नरेश निर्मलकर, बड़ी संख्या में समाजिक बंधु उपस्थित थे।

कार्यक्रम का सफल संचालन संरपंच कंवल निर्मलकर ग्राम पंचायत मुसरा ने की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles